मुंबई। कमल हासन बीते कुछ समय से विवादों में घिरे हुए हैं। अपने विवादास्पद बयानों को वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। इन सबके बीच कमल और उनके फैंस के राहत की खबर साने आई है। कमल की अपकमिंग फिल्म विश्वरूपम 2 का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।
विश्वरूपम 2 के ट्रेलर को रिलीज डेट मिल गई हैं। कमल के फैंस के लिए ये दिन बहुत खास होने वाला है। असल में जिस दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो रहा है उसी दिन कमल का जन्मदिन भी है। विश्वरूपम 2 का ट्रेलर 7 नवंबर को रिलीज होगा।
गौरतलब है कि एक ओर जहां फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से हर कोई उत्साहित है वहीं दिल में डर भी है कि विवादों का साय का असर फिल्म पर न पड़ जाए। विवादों की वजह से जिस तरह कमल को विरोध का सामना करना पड़ा है उसका असर उनकी फिल्म पर भी पड़ सकता है।
यह अपकमिंग फिल्म कमल की फिल्म विश्वरूपम की सीक्वल है। उनकी फिल्म विश्वरूपम को भी अपनी रिलीज के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ गया था, जिसका बुरा असर फिल्म की कमाई पर हुआ था।
यह भी पढ़ें: फैंस की बेसब्री पर 3 दिन बाद लगेगा ब्रेक, होगा टाइगर की वापसी का पहला धमाका
यह भी पढ़ें: ‘देजा चू’ ने बदल दी फुकरों की वापसी की डेट, नया पोस्टर लॉन्च
बता दें, हाल ही में कमल ‘हिंदू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाकर विवादों में घिर गए थे। कमल ने एक बयान में कहा था कि हिंदू कैंपो में आतंकवाद घुस गया है। इसके बाद वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और बीजेपी नेता के निशाने पर आ गए हैं।
Wow. @GhibranOfficial says mind-blowing trailer of #Vishwaroopam2 to arrive soon. ஆண்டவரே, please rel the film soon 🙏pic.twitter.com/fP7bu0nnF8
— Surendhar MK (@SurendharMK) November 3, 2017