मुंबई। फुकरों की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों को बेकरार करने वाली खबर सामने आई है। फुकरों से दोबारा मिलने के लिए दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फुकरे रिटनर्स का नया पोस्टर लॉन्च किया गया है। नए पोस्टर के साथ ही फिलम की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
फुकरे रिटनर्स की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई है। पहले फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इसे बदलकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया है। फुकरे रिटनर्स का सबसे पहला पोस्टर मार्च के महीने में लॉन्च किया गया था।
पहले पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ इसकी रिलीज डेट यानी 8 दिसंबर लिखा हुआ था। उसके बाद अबतक फिल्म के कई पोस्टर लॉन्व हो चुके हैं। पोस्टर्स के अलावा फिल्म का टीजर भी लॉन्च हो चुका है। फिल्म का टीजर अगस्त के हीने में लॉन्च हुआ था।
फिल्म फुकरे रिटनर्स के मजेदार टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। टीजर की शुरुआत नॉस्त्रेदमस, बाबा वेंगा और पॉल द ऑकटोपस के बारे में बताते हुए होती है। इन सभी हस्तियों के जिक्र के बाद बाबा चूचा का नाम आता है। चूचा का किरदार निभा रहे वरुण शर्मा के फनी डायलॉग से टीजर आगे बढ़ता है।
यह भी पढ़ें: फोर्ब्स लिस्ट में शामिल होने के बाद प्रियंका ने जाहिर की फीलिंग्स
चूचा को भविष्य दिखता है, जिसे वह ‘देजा चू’ का नाम देता है। भोली पंजाबन के किरदार को पहले से भी ज्यादा मजबूत दिखाया है। टीजर में फिल्म के सभी किरदार नजर आए थे।
कम बजट में बनी यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बनाने की तैयारी में हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में मजेदार डायलॉग और कॉमेडी पंचेस की जबरदस्त भरमार होगी।
यह भी पढ़ें: फैंस की बेसब्री पर 3 दिन बाद लगेगा ब्रेक, होगा टाइगर की वापसी का पहला धमाका
मृघदीप सिंह लांबा द्वारा इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट रितेश सिधवानी और फरहान अक्ष्तर का प्रोडक्शन हाउस है।
टीजर लॉन्च से पहले फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च किए गए थे। फिल्म के टीजर की तरह इसके सभी पोस्टर्स भी फनी थे। सभी पोस्टर्स को मजेदार कैपशन के साथ शेयर किया गया था।
Oyi..Oyi..Oyi..Oyi… Bhaii Hum Log Aa rahe hai Full Fukrapanti Karne!! 15th Dec Ko!!🤓🤓 #fukreyreturns15dec pic.twitter.com/sahmAqswq7
— Varun Sharma (@varunsharma90) November 3, 2017