मैदान पर आक्रामक रहने वाले कप्तान कोहली हैं इस गायक के फैन, शेयर की यादगार तस्वीर

कोहली का मनपसंदमुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गायक अरिजीत सिंह के प्रशंसक हैं और हाल ही में उन्होंने अपने पसंदीदा गायक से मुलाकात की। कोहली ने मंगलवार को ट्विटर पर इस मुलाकात की एक फोटो भी साझा की।

कोहली का मनपसंद

‘फीफा यू-17 विश्व कप में खेल रहे भारतीय खिलाडियों को खुद पर गर्व होना चाहिए’

इस फोटो को साझा करने को साथ अपने एक संदेश में कोहली ने लिखा, “मेरे लिए प्रशंसक का कलाकार से मिलने वाला पल। अरिजीत बेहद अच्छे इंसान हैं। उनकी आवाज की तरह मुझे कोई मोह नहीं सकता। शुभकामनाएं अरिजीत।”

फीफा अंडर-17 विश्व कप की पहली महिला रेफरी ने सांझा किया अपना एक्सपीरियंस, बताई दिलचस्प बातें

कोहली के साथ कई अन्य जाने-माने खिलाड़ियों ने एक चैरिटी फुटबाल मैच में हिस्सा लिया।

NBA 2017-2018 : इस बार मैच देखने में आएगा दोगुना मजा, जानिए क्या होगा खास

खिलाड़ियों का यह फुटबाल मैच फिल्म जगत के सितारों के खिलाफ था, जिसमें रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन, डीनो मोरिया और शुजीत सरकार भी शामिल थे।

 

LIVE TV