मुंबई। बाहुबली की सक्सेस के बाद प्रभास अब अपनी नई फिल्म की शुरुआत कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग की शुरुआत हुई है। फिल्म की बॉलीवुड के कई स्टार्स सहित श्रद्धा कपूर ने भी साहो की टीम को ज्वाइन किया है। हाल ही में साहो के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों के लीक होने का इल्जाम श्रद्धा के सिर मढ़ा जा रहा है।
साहो की टीम से जुड़ने के बाद श्रद्धा ने अपनी खुशी का इजहार किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर टीम से जुड़ने की जानकारी दी थी। अब जब सोहो की शूटिंग शुरू हो चुकी है तो हर कोई साहो से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारे के लिए उत्साहित है।
यह भी पढें: ‘देसी गर्ल’ से इंस्पायर होकर छोटे पर्दे की ‘निमकी’ ने किया ये काम
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें साहो के सेट से लीक हुई हैं। इन तस्वीरों को लीक करने का इल्जाम श्रद्धा के सिर आया है।
आज तक के न्यूज साइट के मुताबिक साहो के सेट की तस्वीरों को श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जबकि श्रद्धा के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से साहो के सेट की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं की गई है। श्रद्धा इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हसीना पार्कर’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं।
यह भी पढें: इस खास वजह से ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ की ये एक्ट्रेस सीख रहीं नई भाषा
बता दें, सोशल मीडिया पर ‘साहो’ के सेट से खाने और क्रू की तस्वीरें सामने आई हैं। खाने की तस्वीर को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा।
खबरों के मुताबिक, लजीज हैदराबीदी दावत खासकर श्रद्धा के लिए प्रभास की तरफ से रखी गई थी। श्रद्धा जबसे साहो के सेट पर पहुंची हैं प्रभास की ओर से उन्हें काफी तवज्जों मिल रही है। साहो के सेट पर जब श्रद्धा पहली बार पहुंची थी तब प्रभास ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था। सेट पर गुलदस्ते और वेलकम नोट से श्रद्धा का स्वागत किया गया था।