विकास और आकाश में हुई हाथापाई, घर से बाहर होंगे मास्टरमाइंड

आकाश ददलानीमुंबई: बिग बॉस का घर और कंटेस्टेंट के झगड़ों का तो चोली-दामन का साथ है. चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, झगड़ा किए बिना रह ही नहीं सकते हैं. लग्जरी टास्क खत्म होने के बाद जब काल कोठरी की सजा की बारी आई तो विकास गुप्ता, अर्शी खान और आकाश ददलानी का नाम सामने आया, जिसके बाद से ही आकाश घर के अन्य सदस्यों से अर्शी और विकास को परेशान करने की बात कर रहे थे.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आकाश, विकास को इस तरह से परेशान करते है जिस वजह से वो अपना आपा खो देते हैं. बातों की लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं. इसके बाद दोनों रक दूसरे को धक्का देना शुरू करते हैं और इसी धक्का-मुक्की में आकाश गिर जाते हैं. उसके बाद जो हुआ वह बहुत ही हैरान करने वाला था.

यह भी पढ़ें : फिर हरकतों की वजह सुर्खियों में आए अर्जुन, लगा जुर्माना

बीते दिन हिना खान ने विकास का मजाक बनाया, जिसके बाद घर के सभी सदस्य हंस रहे थे. लेकिन इन सब में आकाश अपनी हद से बाहर ही निकल गए. घर के सभी सदस्य विकास के ड्रेसिंग सेंस को लेकर हंस रहे थे. इस बात को लेकर विकास और हिना में काफी कहा सुनी होती और वो बाथरूम में जाकर रोते हैं. इतना ही नहीं प्रियांक और अर्शी उनके साथ खड़े नजर आते हैं.

जैसा कि बिग बॉस का नियम है कि हाथापाई करने पर घर से निकाल दिया जाता है. ऐसा लगता है कि विकास के बाहर निकलने का समय आ गया.

 

LIVE TV