सिद्धारमैया ने भरी चुनावी हुंकार, कहा- भाजपा का चक्रव्यूह तोड़ेगा ‘कांग्रेस का अर्जुन’

नई दिल्ली। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, हालांकि मैं सरकार का प्रतीकात्मक हिस्सा हूँ। लेकिन मैं पूर्ण रूप से कांग्रेसी हूं। मेरे मित्र भी कांग्रेसी है। जनता में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। वहीं पीएम मोदी की छवि में अब पहले जैसा प्रभाव नहीं रहा। उन्होंने कहा बहुत दुख की बात है कि पीएम मोदी मुझे सिद्धरुपैया बुलाते हैं। यह एक गैरजिम्मेदाराना बयान है। ये जनता कि नजरों में उनकी धूमिल होती छवि का प्रमाण है। इस तरह का कथन किसी भी पीएम को शोभा नहीं देता।

यह भी पढ़ें : ‘आसाराम को दुष्कर्मी कहना अनुचित, नहीं किया बलात्कार’

भाजपा पर जोरदार हमला

वहीं राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी कैंपेनिंग लोगों पर बड़ा प्रभाव डाल रही है। भ्रष्टाचार बहुत बड़ा मुद्दा है, हमारी सरकार के ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के आरोप नहीं है। राजनीतिक कारणों से बीजेपी हम पर झूठे आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें : आसाराम का खौफः रेप के डर से लड़कियां पी लेती थी एसिड

खबरों के मुताबिक़ कर्नाटक के सीएम ने इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अमित शाह एक अच्छे रणनीतिकार नहीं हैं। कर्नाटक के लिए उनके पास क्या रणनीति है? उनके पास सांप्रदायिक संघर्ष के अलावा और कोई रणनीति नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारा कार्यक्रम गेमचेंजर है। मैं सरकार का केवल प्रतीकात्मक प्रमुख हूं लेकिन लोग हमसे बहुत खुश हैं। हमने जनता से किये वादे पूरे किये हैं। कर्नाटक का युवा राहुल गांधी को पसंद करता है, राहुल की कैंपेनिंग ने कर्नाटक के युवाओं को प्रभावित किया है। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत 2019 के चुनावों में मील का पत्थर साबित होगी।

सीएम ने कहा कि त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी, मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है। हम चामुण्डेश्वरी और बादामी दोनों ही जगह से जीतेंगे। हमारे सामने कोई भी मजबूत कैंडिडेट नहीं है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सभी सेकुलर पार्टियां साथ आएंगी और सांप्रदायिक ताकतों को हराएंगी।

सिद्धारमैया ने देवगौड़ा पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि देवगौड़ा ने उन्हें JDS से बाहर निकाला था, अब मैं उनसे किसी भी तरह के रिश्ते कैसे रख सकता हूं। मैं 100 फीसदी कांग्रेस का हूं, मेरे दोस्त भी कांग्रेस से हैं। वह सामाजिक न्याय और सेकुलर सोच के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV