उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ का सपा जिलाकार्यालय बना अय्याशी का अड्डा । सपा जिलाकार्यालय में लड़का और नाबालिग लड़की मिले आपत्तिजनक अवस्था में । सपा के पदाधिकारियों ने दोनों को पकड़ा । पुलिस मोके पर पुंछ तांछ जारी । थाना सिटी कोतवाली छेत्र का मामला ।
वीओ – हापुड़ का सपा जिलाकार्यालय आजकल आम जन में चर्चा का विषय बना हुआ । आप को बता दें चर्चा किसी विकास कार्य की नहीं हो रही है बल्कि सपाकार्यालय नाबालिक जोड़े को आपत्तिजनक अवस्था में मिलने के बाद हो रही है । सपा के पद अधिकारी का खुद कहना है की पिछले कई दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही है । आसपास के लोगों की सुचना पर सपा के पदाधिकारी मोके पर पहुंच गए और बहार लगे छोटे से ताले को खोल कर जैसे ही अंदर पहुंचे तो लोगों के होश उड़ गए नाबालिग लड़का और लड़की दोनों आपत्तिजनक अवस्था में मिले सपा के पदाधिकारी अनिल आजाद ने फ़ोन कर पुलिस को बुलाया मोके पर पहुंची पुलिस दोनों को पुंछ तांछ के लिए थाने ले आई और जाँच में जुटी है ।