अब Google Duo पर आसानी से कर सकेंगे वीडियो मैसेज

नई दिल्ली। गूगल ने अपने मोबाइल एप ‘Google Duo’ में वीडियो संदेश की नई विशेषता जोड़ी है जिससे उपभोक्ता अपने उन दोस्तों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल का उत्तर नहीं दे सके थे। कंपनी ने एक बयान में कहा, “आज से डुओ उपभोक्ता अपने उन मित्रों और परिजनों को वीडियो संदेश भेज सकेंगे जो उनकी कॉल नहीं उठा पाए। इस विशेषता के तहत उपभोक्ता उस व्यक्ति को 30 सेकेंड का वीडियो या वॉइस संदेश भेज सकता है जिसने उनकी कॉल काट दी है या उठाई नहीं है।”

Google Duo

संदेश ग्रहण करने वाले उपभोक्ता को उस विकल्प पर क्लिक करना होगा। वीडियो देखने के बाद संदेश भेजने वाले उपभोक्ता को कॉल करने का विकल्प भी वहीं मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें :-खास युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए HONDA ने लांच की 160 सीसी X BLADE

नया वीडियो संदेश 24 घंटों के अंदर मिट जाएगा लेकिन कंपनी ने वीडियो सेव करने का विकल्प भी दिया है।

यह विकल्प एंड्रोएड और आईओएस फोन पर उपलब्ध है।

LIVE TV