Video: मौत के मुंह में फंसा था शख्स, सिख युवकों ने पगड़ी उतारकर बचाई जान, लोग कर रहे सैल्यूट

“जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” ये दोहा इस खबर के लिए एकदम फिट बैठता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो सिख समुदाय के पांच युवकों द्वारा एक शख्स को बचाने का है। ये शख्स वाटर फॉल में फंस गया था जिसे बचाने लिए सिख समुदाय के पांच लगों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। वीडियो सिख कम्युनिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया ने जारी किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

घटना कनाडा के गोल्डन ईयर्स वॉटर फॉल की है। जहां शाम के वक्त करीब 2 लोग फंस गए। जिसमें एक शख्स फिसलकर वॉटर फॉल के पास आ गया। इसे बचाने की कोशिश तमाम लोगों ने की पर कोई कामयाब नहीं हो सका। इसके बाद इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी गई। उधर, टीम के पहुंचने से पहले सिखों का ग्रुप वहां पहुंच गया। इसके बाद इन पांचों ने शख्स को बाहर निकाला। युवक की जान बचाने के लिए इन पांचों ने पगड़ियों का सहारा लिया। वीडियो जारी होने के बाद सिख युवकों की जमकर तारीफ की जा रही है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह उन्हें सैल्युट कर रहा है।

LIVE TV