लखनऊ। देश के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज लखनऊ के दौरे पर हैं। उनके आगमन को देखते हुए एयरपोर्ट के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। उप राष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से शाम 6:40 बजे अमौसी स्थित एयरपोर्ट के वीआईपी टर्मिनल पहुंचे हैं। यहां से सीधे ही राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं।
बिजनौर में लगे बाबरी मस्जिद से जुड़े भड़काऊ पोस्टर, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
बता दें जिला प्रशासन ने वेंकैया नायडू की सुरक्षा के लिए तीन एडीएम, तीन एसडीएम और तहसीलदारों को तैनात किया है। इसके अलावा शनिवार को सुरक्षा इंतजामों के लिए प्रशासन और पुलिस की एक तैयारी बैठक भी हुई थी। उप राष्ट्रपति को सोमवार को कानपुर में एक कार्यक्रम में भी शामिल होना है।
पटरी के 77 स्लीपर्स पेंड्राल गायब होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा
डॉ अम्बेडकर के गुरु बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानन्द के अंतिम दर्शन के लिए आज उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू पहुंचे हैं। बौद्ध भिक्षु का पार्थिव शरीर रिसालदाह पार्क में दर्शन के लिए रखा गया है। लखनऊ के कार्यक्रम सामाप्त होने के बाद वह राजभवन में विश्राम करेंगे। इसके बाद सुबह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। जहां से सुबह नौ बजे कानपुर के लिए प्रस्थान होंगे।