पटरी के 77 स्लीपर्स पेंड्राल गायब होने से मचा हड़कंप, टला बड़ा हादसा

पटरीलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज रेलकर्मियों की सतर्कता से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। पूर्वोत्तर रेलवे के डालीगंज तथा बादशाहनगर जक्शन रेलवे स्टेशन के बीच पटरी में से लगभग 77 स्लीपर्स पेंड्राल क्लिप निकली मिली। जिससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही फ़िलहाल रोक दी गयी है।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी से मिले योग गुरु रामदेव, कहा- UP में रोजगार को बढ़ावा देगी पतंजलि

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राजधानी में ट्रेन पलटने की बड़ी साजिश रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से नाकाम हो गई। रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि पड़ताल में डालीगंज रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 772/4–5 में पटरी की 77 फिश प्लेट गायब मिली।

जिसे पेट्रोलमैन शिवशंकर और संजय ने तुरन्त दोनों स्टेशनों को सूचना दी,और ट्रेनों के आवागमन रुकवा दिया।

यह भी पढ़ें:-गृह मंत्रालय के चौंकाने वाले आंकड़े, इस साल हुई सबसे ज्यादा ना’पाक’ हरकत

इस घटना को एक बार फिर आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं स्लीपर्स के बीच से बड़ी मात्रा में ज्वाइंट प्लेट भी गायब थीं।

फिलहाल स्लीपर्स को लगाने का काम जारी है। ये स्लीपर्स कौन चुरा ले गया इसकी अभी जानकारी हासिल नहीं हो पाई है। फ़िलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV