विहिप के नये अध्यक्ष का बयान, जल्द बनेगा राममंदिर

नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद के नवनिर्वाचित अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएएस कोकजे ने अपने बयान में कहा कि राममंदिर निर्माण हमारी पहली प्राथमिकता हैं और हम इसके जल्द निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। इसके अलावा विहिप अध्यक्ष कोकजे ने सामाजिक समरसता पर बल देते हुए कहा कि परिवार के छोटे होने के कारण संस्कार में कमी आई हैं जिसके कारण छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं। कोकजे ने कहा कि इसे रोकने के लिए विहिप संयुक्त हिन्दू परिवार अभियान चलाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएएस कोकजे

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि विहिप कोई राजनीतिक संगठन नहीं हैं और न ही इसके मुद्दों का किसी वोट बैंक से लेना देना हैं और यह जो कार्य करेगा समाज और राम मंदिर के लिए करेगा। एससीएसटी एक्ट में संशोधन को लेकर उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों का सड़कों पर विरोध नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े: ‘कैशलेस’ ATM पर बोले अरुण जेटली, कहा- पर्याप्त से अधिक नकदी उपलब्ध

राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी पर अध्यक्ष कोकजे ने कहा कि राम मंदिर जल्द बनेगा। उन्होंने कहा कि विवाद सिर्फ जमीन को लेकर है। उन्होंने कहा इसका हल या तो न्यायालय कर दे या फिर दोनों पक्ष साथ बैठकर निकालें। उन्होंने कहा कि सरकार कानून बनाकर भी ऐसा काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद जैसे ही सुलझ जाएगा, मंदिर बनने का काम शुरू हो जाएगा।

साभार-NEWS 18

LIVE TV