नमक के वास्तु गुण बदल देंगे आपकी किस्मत, सुख-समृद्ध‌ि से भर जायेगा जीवन  

नमक के वास्तुनमक का इस्तेमाल ज‌िस तरह से खाने को लजीज बना देता है उसी तरह नमक अपके जीवन को भी मजेदार बना सकता है, ऐसा वास्‍तु व‌िज्ञान का मत है। वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार नमक में गजब की शक्त‌ि होती है जो न स‌िर्फ आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देती है बल्क‌ि आपके घर में सुख समृद्ध‌ि भी बढ़ाने का काम करती है। लेक‌िन इसके ल‌िए स‌िर्फ खाने में नमक नहीं कई दूसरे कामों में भी नमक का प्रयोग करना होगा। हम आपको बताने जा रहे हैं नमक के उपाय जो आपकेे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा को नष्‍ट कर मालामाल कर देंगे।

यह भी पढ़ें:- घर में बनायें ये खास चिन्ह, खत्म हो जायेंगे समस्त वास्तु दोष, होगी धनवर्षा

नमक के उपाय

नमक को नकारात्मक उर्जा दूर करने वाला भी माना जाता रहा है। इसल‌िए नमक का इस्तेमाल नजर दोष उतारने के ल‌िए भी क‌िया जाता है। अगर आपको लगता है क‌ि आपको या आपके परिवार के क‌िसी सदस्य को नजर लगी है तो एक चुटकी नमक लेकर तीन बार उसके ऊपर से घुमाकर बाहर फेंक दें। कहते हैं इससे नजर दोष खत्म हो जाता है।

वास्तु व‌िज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाह‌िए इससे वास्तुदोष दूर होता है। इसका कारण यह है क‌ि नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक ऊर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। ज‌िनसे घर में सुख-समृद्ध‌ि और स्वास्‍थ्य प्रभाव‌ित होता है।

यह भी पढ़ें:-मधुमेह से पूरी तरह छुटकारा दिलाते हैं वास्तु के यह अचूक उपाय

शीशे के बर्तन में नमक भरकर घर के क‌िसी कोने में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। राहु, केतु की दशा चल रही हो या जब मन में बुरे-बुरे व‌िचार या डर पैदा हो रहे हों तब यह प्रयोग बहुत लाभ देता है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV