“अब MSP क़ानून का वक़्त आ गया है”: Varun Gandhi

कृषि क़ानुन को रद्द होने के बाद लंबे समय से चल रहा किसान आंदोलन अब ख़त्म हो गया है और क़रीब 14 महिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए किसान अब अपने-अपने घर लौट रहे हैं। इसी बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने MSP क़ानून से संबंधित कुछ सुझावों की एक लिस्ट संसद को सौंपने के बाद रविवार (12 दिसंबर) को MSP क़ानून के बारे में कहा की इस पर बहुत लंबे वक़्त से बहस चल रही है और अब MSP क़ानून का वक़त आ गया है।

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट किया की, “भारत के किसान और उनकी सरकारें लंबे समय से कृषि संकट पर बहस कर रही हैं। MSP क़ानून का समय आ गया है। मैंने प्रस्ताव तैयार किया और उसे संसद को सौंपा है, मुझे लगता है कि यह क़ानून का एक ज़रूरी हिस्सा हो सकता है। इस पर मैं किसी भी आलोचना का स्वागत करता हूं।”

कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा था की, “मेरा निवेदन है कि MSP पर क़ानून बनाने की माँग व अन्य मुद्दों पर भी अब तत्काल निर्णय होना चाहिए। साथ ही, किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजानों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा भी दिया जाए।”

यह भी पढ़ें – आंदोलन ख़त्म होने के बाद घर लौटने की खुशी से झूमते दिखे किसान

LIVE TV