वैशाखी पूर्णिमा को करें ये उपाय, 30 अप्रैल के बाद 2022 में बनेगा सिद्धि योग

इस बार वैशाखी पूर्णिमा 30 अप्रैल सोमवार को है. पूर्णिमा के दिन सोमवार होने से यह सोमवती पूर्णिमा भी कहलाएगी वैशाख पूर्णिमा के दिन सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. पूर्णिमा पर 3 साल के बाद ऐसा योग बन रहा है. इस संयोग में दान, खरीदारी आदि कार्य  शुभ माने जाता हैं. व्यापार में वृद्धि के लिए भी यह योग खास है. इन उपायों के साथ इस पूर्णिमा का शुभ फल मिलेगा.

वैशाख पूर्णिमा

इस दिन स्वाति नक्षत्र और तुला राशि का चंद्रमा समृद्धि व वैभव प्रदान करेगा. स्वाति नक्षत्र 27 नक्षत्रों में दान में पुण्य प्रदान करने वाला है. इसके अधिपति वायुदेव हैं. सिद्धि योग के अधिपति भगवान गणेश हैं, जो कि हर प्रकार के कार्य में सिद्धि प्रदान करने वाले हैं.

इस पूर्णिमा के बाद ये योग वर्ष 2022 में बनेगा. पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती का पर्व भी मनाया जाएगा.

पूर्णिमा की रात चंद्रमा को अर्घ्य दें और नीचे लिखे मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में पैसों की तंगी नहीं आएगी.

मंत्र- ऊं ऐं क्लीं सोमाय नम:

10 साल से कम उम्र की लड़कियों को भोजन करवाएं और उन्हें कुछ उपहार दें. इससे किस्मत चमक सकती है.

अगर आप पर शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती का प्रभाव है तो पीपल पर जल चढ़ाएं. इससे परेशानियां कम हो सकती हैं.

पूर्णिमा पर हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं. इससे हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

पूर्णिमा की शाम पीपल के पेड़ के नीचे गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

LIVE TV