स्वास्थ्य मंत्रालय: हर घर दस्तक अभियान के तहत वैक्सीनेशन प्रक्रिया की जाएगी पूरी

कोरोना से लड़ने के लिए भारत में काफी तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अगर तीसरी लहर आए भी तो इसका असर ज्यादा ना हो। वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीन को हर घर अभियान के तहत वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ ने ट्वीट किया गया है, इस ट्वीट में कहा गया है कि फिलहाल किसी को भी बूस्टर डोज की आवश्यकता नहीं है।

अभी युवकों के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है। वही, स्वास्थ्य विभाग सचिव  डॉ. मनोहर ने बताया कि अभी तक 80 percent लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही करीब 39 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगाया जा चुका है। आगे कहा कि हम इस पर पूरा फोकस कर रहे हैं कि 30 नवंबर तक 90 फीसदी लोगों को पहली डोज लग जाए। इसके तहत हर घर दस्तक अभियान के जरिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जा कर इस अभियान को पूरा करेंगे। हमारे पास तीन प्रकार के टीके हैं कोवाक्सिन, कोविशील्ड और स्पुतनिक-वी।

LIVE TV