‘सुल्तान’ के लिए सलमान ने पहनी लंगोट !
एजेन्सी/ बॉलीवुड दबंग खान को अक्सर फैंस ने फिल्मों में सर्ट उतारते देखा है लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब सलमान के फैंस उन्हें लंगोट में देखेंगे।
जी हां सलमान के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीर में सलमान पहलवान वाले लुक में नज़र आ रहे हैं।
तस्वीर में वे सिर्फ लंगोट पहने हुए शानदार बॉडी में नजर आ रहे हैं। फिल्म के एक सीन में सलमान को अखाड़े में जाते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में सलमान के शानदार बॉडी को देखा जा सकता है।
फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स हैं। फिल्म में सलमान के साथ अनुष्का शर्मा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी है। यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।