Uttarakhand:लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा महंगा,कुल51 लोगों पर केस दर्ज!

उत्तराखंड:पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया है,वहीं कुछ लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है।बात हो रही है उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले कि जहां राजस्व पुलिस ने कुल51 लोगो के खिलाफ होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लघन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

इन 51 लोगों में छह माह और तीन साल के दो बच्चों के नाम भी शामिल थे। लेकिन जुवेनाइल जस्टिस एक्ट को ध्यान में रखते हुए बाद में बच्चों का नाम हटा दिया गया। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में 51 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया था।

होम क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं किया

ग्राम प्रधान से बताया कि उक्त लोग होम क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ग्राम प्रधान से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्व पुलिस ने  51 लोगों सहित एक छह माह और तीन साल के बच्चे के खिलाफ भी लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर दिया।

हालांकि बाद में प्रशासन ने दोनों बच्चों का नाम लिस्ट से हटा दिया। बताया गया कि जिसने इन बच्चों का नाम शामिल किया था संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

इस मामले में उत्तरकाशी डीएम का कहना है कि आठ साल से कम उम्र के बच्चों के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती है।

 

LIVE TV