Uttarakhand: चमोली में मिला एक कोरोना मरीज, दिल्ली में करता था नौकरी…

उत्तराखंड। देश में लगातार कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कुछ राज्य ऐसे हैं जहां हालात खराब होते जा रहे हैं. इस वक्त उत्तराखंड में भी कोरोना केस हर दिन बढ़ रहे हैं. अब चमोली से खबर आई है कि वहां एक कोरोना मरीज मिला है.

 

चमोली जिले में गैरसैंण तहसील के पज्याणा गांव में सोमवार को एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। प्रशासन ने मरीज को गोपेश्वर आइसोलेशन में भेज दिया है, जबकि उसकी बहन, पत्नी और दो बच्चों को गैरसैंण के गढ़वाल मंडल विकास निगम में क्वारंटीन कर दिया गया है।

 

नायब तहसीलदार राकेश पल्लव के मुताबिक पज्याणा (गैरसैंण) गांव में मिला संक्रमित दिल्ली के कप्पासेड़ा में नौकरी करता है और 15 मई को टैक्सी बुक कर पत्नी, बहन, दो बच्चों सहित अपने गांव पज्याणा पहुंचा।

कोरोना कहर: डॉनल्ड ट्रम्प ने WHO को कही यह बात,जानें पूरा वाक्या…
ग्राम प्रधान विजय सिंह ने बताया कि जब संक्रमित परिवार सहित गांव पहुंचा तो उसे प्राथमिक विद्यालय पज्याणाखाल में क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया। लेकिन वह घर के पास घुघलीबैंड में किसी अन्य की खाली मकान में रहा।

 

फिर दूसरे दिन प्रधान के कहने पर संक्रमित और उसके परिवार को प्राथमिक विद्यालय पज्याणाखाल में रखा गया। प्रधान विजय सिंह ने बताया कि संक्रमित दिल्ली के जिस एरिया में रहता था, वहां से लोगों के फोन आने लगे कि दिल्ली का वह क्षेत्र कोरोना ग्रसित है।

 

कितनों के संपर्क में आया संक्रमित

इस पर प्रधान को संदेह हुआ और प्रधान ने संक्रमित को जबरन 17 मई को सीएचसी गैरसैंण में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा। फिर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. मणीभूषण पंत ने संक्रमित का सेंपल लेकर मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल भेजा।

 

डॉ. मणीभूषण पंत बताया कि 18 मई शाम को टेलीफोन से उन्हें मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव होने की सूचना मिली। जिस पर रात को ही थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला, एसडीएम कौस्तुभ मिश्र, नायब तहसीलदार राकेश पल्लव और डा. मणिभूषण पंत के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम रात को नौ बजे प्राथमिक विद्यालय पज्याणाखाल पहुंची।

 

वहां से ग्राम प्रहरी की मदद से संक्रमित की बहन, पत्नी, बेटा और दो साल की बेटी को एंबुलेंस द्वारा जीएमवीएन गैरसैंण में क्वारंटीन किया गया। उसके बाद संक्रमित को एबुलेंस से गोपेश्वर आइसोलेशन में पहुंचाया गया। प्रधान ने बताया कि वर्तमान समय में पज्याणाखाल स्कूल में 12 अन्य लोग क्वारंटीन में रखे गए हैं। जिनको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गैरसैंण पहुंचाया जाएगा।

 

इस दौरान संक्रमित कितने लोगों के संपर्क में आया, इसकी तहकीकात आज की जाएगी। प्रधान ने कहा कि मंलवार को प्रशासन के साथ मिलकर पूरी छानबीन की जाएगी।

 

LIVE TV