कांग्रेस को शाह की चुनौती, उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाएंगे

देहरादून में अमित शाहदेहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर 19 सितंबर को  सुबह देहरादून पहुंचे थे। जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की जनता को विकास का सपना दिखाया और जनता से वादा किया कि उत्तराखंड को एक विकसित राज्य बनाएंगे।

शाह ने कहा अब नौजवान को रोजगार के लिए अपना घर नहीं छोड़ना पड़ेगा। त्रिवेंद्र सरकार इस दिशा में गहराई से काम में जुटी है। ओएनजीसी स्थित केडीएमपीआई सभागार में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शाह ने विस चुनाव में बंपर बहुमत के लिए जनता का आभार जताया।

शाह के स्वागत को शाही अंदाज में तैयार देहरादून

उन्होंने कहा कि ‘आपने भगवान भोले शंकर की तरह हमारी झोली भरी। जिसका मैं अभारी हुं। अब आपका काम खत्म हो गया है, अब हमारी बारी है। शाह ने कहा कि मैं यहां हिसाब देने आया हुं और आप जनता के हित में कुछ करना चाहता हुं। केंद्र की भाजपा सरकार ने राज्य को 14 वें वित्त आयोग, अनुदान, विविध, स्थानीय निकाय ग्रांट में 49 हजार 148 करोड़ दिए हैं।

पहले यह सिर्फ 36 हजार 343 करोड़ ही थे। वन रैंक वन पेंशन का फायदा उन्होंने हाल में केंद्र से स्वच्छ भारत, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अमृत योजना, सोइल हेल्थ, परंपरागत कृषि योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, पर्यटन और चारधाम ऑल वेदर प्रोजेक्ट के लिए दी गई आर्थिक सहायता का उल्लेख करते हुए कहा, कि अब तक राज्य को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी जा चुकी है। वन रैंक वन पेंशन योजना में उत्तराखंड सर्वाधिक फायदा पाने वाले राज्यों में शामिल है।

देहरादून में मंगलवार को जालीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस के बारे में कुछ इस तरह से बोले के यह रोज केवल चूं चूं-चूं चूं करते रहते हैं। मैं उनको यह चलैंज देता हुं कि आपने राज्य के लिए क्या किया, जसका आप हिसाब दें। कांग्रेस ने यहां जितनी गंदगी फैलाई, त्रिवेंद्र सरकार उसकी सफाई करने में लगी है।

शाह जनता को आशवासन देते हुए कहा कि चिंता न करें, जल्द उत्तराखंड बीमारु राज्यों की श्रेणी से बाहर निकल विकसित की श्रेणी में आ जाएगा। अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार के बारे में कहा, कि इस सरकार ने पिछले तीन साल में 106 ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

यह सरकार जनता को खुश करने वाले फैसले नहीं, बल्कि जनता के लिए अच्छे फैसले करती है। मोदी सरकार को सर्जिकल के फैसले पर पीठ ठोंकी। भाजपा को विकास का पर्याय बताते हुए बोले, एनडीए सरकार कांग्रेस को आठ फीसदी विकास दर देकर गई थी, मगर कांग्रेस ने इसको चार फीसदी पर ले आया। लेकिन अब भाजपा ने दोबारा विकास दर का औसत सात फीसदी कर दिया है।

कैदी गुरमीत राम रहीम की मजदूरी 20 रुपये रोजाना

 

LIVE TV