शाह के स्वागत को शाही अंदाज में तैयार देहरादून

अमित शाहदेहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर कांडरवाला, भानियावाला, डोईवाला, लच्छीवाला मुख्य हाईवे सभी को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह बैनरों, होर्डिग्स, पार्टी के झंडों से भगवा रंग में रंग दिया है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि एयरपोर्ट से लेकर डोईवाला तक सब भगवा रंग में नजर आ रहा है और भाजपा नेता के कार्यकर्ताओं की तरफ से ऐसी तैयारियां पहली बार देखने को मिली है।

तैयारियों की बात करें तो कार्ड का परिचय दिये बिना कोई भी बैठकों व कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेगा। शाह मंगलवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह दो दिनों में लगभग 23 घंटे व्यस्त रहेंगे।

पीएम मोदी का हैप्पी बर्थडे बना ‘बैड’, एक दिन बाद ही मिला ऐसा झटका जो तोड़कर रख देगा भाजपा की…

अमित शाह के स्वागत को जगमगा उठा दून

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिए शहर पूरी तरह से भगवा रंग में सज चुका है। शाह के दौरे को लेकर भाजपा संगठन, सरकार और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर तरफ भाजपा के कमल और भगवा झंडे ही दिखाई दे रहे हैं।

जौलीग्रांट से लेकर सभी कार्यक्रम स्थलों के मार्गों पर केसरियां झंडे और तोरणद्वार लगा कर एक बेहतरीन सजावट का रूप देकर बदल दिया है। रिस्पना, आराघर, सर्वेचौक, भाजपा मुख्यालय, दिलाराम चौक, होटल मधुबन, न्यू कैंट मार्ग, मुख्यमंत्री आवास के बाहर, सर्वे स्टेडियम और केडीएमआईपीई के आसपास बड़ी संख्या में भाजपा के झंडे, बैनर, पोस्टर और होर्डिग लगाए गए हैं।

दिलाराम चौक की अगर बात करें तो वहां पर शाह जी का बड़ा होर्डिग और बैनर लगाया गया हैं। राजपुर रोड, हरिद्वार रोड और न्यू कैंट रोड पर भी शाह के हुजूम के लिए सड़कें चमचमा दी गई हैं और इसके साथ ही भाजपा मुख्यालय और घंटाघर को कई तरह की शानदार लाइटों के साथ सजाया गया है।

अहमदाबाद : नरोदा केस में गवाही के लिए SIT कोर्ट पहुंचे अमित शाह

 

 

LIVE TV