Uttarakhand Cloud Burst: चमोली जिले में फटा बादल, SDRF टीम का रेस्क्यू जारी
देश के कई अलग-अलग राज्यों में बारिश का कहर लगातारी जारी है। बारिश के वजह से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। बादल फटने के बाद चमोली जिले के नारायणबागर प्रखंड के पंगाटी गांव में सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए काम कर रहे मजदूरों के टेंट भी बाढ़ में फंस गए हैं।
ऐसे में SDRF की टीम मजदूरों को लगातार रेस्क्यू कर रही है। इसी के साथ अभी फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी हाल ही में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे उमा माहेश्वर आश्रम (कर्णप्रयाग) के पास करीब आठ घंटे तक बाधित रहा।
आपको बता दें कि वहीं दूसरी ओर इससे पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश होने पर कई नदी नाले उफान पर आ गये थे। इसके साथ कई शहरों और गांवों में पानी भर गया गया था। बरसात की वजह से आने-जाने वालों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं रायपुर-जगदलपुर हाईवे को भी बंद कर दिया गया था।