Uttarakhand: बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, बारिश होने की संभावना…

बढ़ती गर्मी के बीच बारिश ने राहत का काम किया है. लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से तो रहात मिली ही, रमजान में रोजा रखने वालों के लिए भी मुश्किल आसान हो गई.  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में सोमवार को बादल छाए रहे. रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान के ठंडक का अहसास हो रहा है. चमोली जिले में भी मौसम खराब बना हुआ है.

 

 

यहां आज तड़के पांच बजे बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ और ऊंचाई वाले इलाकों बर्फबारी हुई। जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश भी हुई। इससे यहां ठंड बढ़ गई है। बारिश के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आज दिन में भी एक से दो दौर की बारिश के होने की संभावना जताई है।

Uttarakhand: कोरोना के कुल मरीज हुए 51, अबतक 28 लोग ठीक हो चुके…

रविवार सुबह जमकर हुई बारिश

 

राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह जमकर बारिश हुई। तड़के से ही आसमान काले बादलों से घिर गया। इस दौरान काफी देर तक बिजली गरजी।

 

शहर के लगभग सभी इलाकों में काफी देर तक बारिश होती रही। तेज बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव भी हुआ। करीब एक घंटे तक ज्यादातर इलाकों में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। सुबह ठंडी हवा चलने लगी।

 

रविवार को दिनभर मौसम खुशनुमा बना रहा। तापमान में कमी आने से राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में तो पंखे तक बंद करने पड़े।

 

कई पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि भी

 

राजधानी देहरादून, नैनीताल और मसूरी समेत प्रदेश भर में रविवार को झमाझम बारिश ने लोगों को ठंड का एहसास कराया। कई पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। मसूरी में तेज बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। नैनीताल में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

 

दूसरी ओर डीएसए मैदान में बारिश का पानी भरने से सब्जी व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन ने पानी न भरे इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। बारिश में हरी सब्जियां भी खराब हो गई हैं।

 

LIVE TV