Uttarakhand: एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला कोरोना पॉजिटिव, 52 कुल संक्रमितों की संख्या…

उत्तराखंड। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के केस तेजी से तो नहीं बढ़ रहे हैं और कई लोग ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं. ऐसे में हालात कंट्रोल में तो हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने अभी भी सख्ती बनाकर रखी है. एम्स ऋषिकेश में एक में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है जिसके बाद राज्य में कुल 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं. राहत वाली बात यह है कि इनमें से 33 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है.

 

एम्स

एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 52 हो गई है। बताया गया कि उक्त महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है।

Uttarakhand: लॉकडाउन के बीच केंद्रीय विश्वविद्यालयों के दाखिले के आवेदन की तिथि आगे बढ़ी, यहां करें अप्लाई..

संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मामले की पुष्टि की है।

लॉकडाउन में युवकों को मस्ती पड़ी भारी

रानीखेत में लॉकडाउन में युवकों को मस्ती भारी पड़ी। ताड़ीखेत में कार खाई में गिर गई। पांच युवक मामूली घायल हुए हैं। पांचों के खिलाफ 188 में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार शाम को यह हादसा हुआ। जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह प्राप्त हुई।
अब तक 33 मरीज ठीक
देहरादून जिले में सोमवार को कुल तीन मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें सेना अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, जबकि दो मरीज दून अस्पताल से घर भेजे गए। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भी दो संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। उत्तराखंड के हरिद्वार मेला अस्पताल में भर्ती सात कोरोना पॉजिटिव में से पांच मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री दिया सुझाव पड़ोसी राज्यों की सीमाएं नहीं खोली जाएं

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन मई के बाद के हालात पर प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया कि पड़ोसी राज्यों के साथ सीमाएं नहीं खोली जाएं। उन्होंने पीएम से आग्रह किया है कि इंटर स्टेट बार्डर को तब तक सील रखा जाए, जब तक पड़ोसी राज्यों में हालात नहीं सुधरते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ उत्तराखंड की सीमाएं हैं। यूपी के सीमांत जिलों में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर उत्तराखंड की सीमाएं खुलती हैं तो यूपी से होने वाली आवाजाही से प्रदेश में संक्रमण फैल सकता है।

 

LIVE TV