Uttarakhand: आज होगी प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक, लॉकडाउन के बाद को लेकर होगी चर्चा…

उत्तराखंड। लॉकडाउन खत्म होने वाला है और अब हर राज्य सरकार इसको लेकर सतर्क हो गई है. अब उत्तराखंड से खबर आ रही है कि प्रदेश मंत्रिमंडल की आज बैठक होगी जिसमें तीन मई को समाप्त हो रहे दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद दी जाने वाली संभावित रियायतों पर चर्चा होगी.

इस संबंध में राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना है, जिसे मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। सरकार संकेत दे चुकी है कि इंटर स्टेट बार्डर सील रखने के साथ ग्रीन कैटेगिरी वाले जिलों में आर्थिक गतिविधियां तेज की जानी है।

इरफान खान के निधन से सोशल मीडिया पर दौड़ी शोक की लहर, फैंस की हुईं आंखें नम..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष प्रदेश सरकार ने कई सुझाव रखे थे। मंत्रिमंडल की मुहर के बाद यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।

 

ग्रीन कैटेगिरी में और राहत दिया जाना प्रस्तावित

 

इसके तहत रेड कैटेगिरी के जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ ग्रीन कैटेगिरी में और राहत दिया जाना प्रस्तावित है।

प्रदेश में लौटे प्रवासी उत्तराखंड़ियों को लेकर तैयार की कार्ययोजना को भी मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जा सकता है।

इसके अलावा आर्थिक मामलों को लेकर बनी मंत्रिमंडलीय उपसमिति भी अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष रख सकती है।

 

LIVE TV