Uttar Pradesh : असलहे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर भौकाल टाइट करने वाले युवक के साथ पुलिस ने ये क्या किया

Uttar Pradesh News :आज के जमाने में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग तरह तरह के काम करते हुए उसका फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। इस चक्कर में जाने अनजाने में कुछ लोग ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका उन्हें भारी खामियाजा उठाना पड़ता है। ऐसे ही भौकाल टाइट करने के लिए एक युवक ने तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी, जिसके बाद उसे जेल जाना पड़ा।

मामला उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के बांदा जिले का है जहॉं एक युवक को अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एक युवक अपना भौकाल जमाने के चक्कर में एक अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दिया। जिसके बाद इस पोस्ट पर लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे। वहीं कुछ लोग फोटो के वायरल होते ही बांदा पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर इस युवक की तलाश करना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को जसपुरा थाना की पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे और एक कारतूस के साथ अरेस्ट कर उसे जेल भेज दिया।

Indian Air Force Day: पीएम मोदी सहित रक्षा मंत्री ने दी बधाई, कहा- राष्ट्र को सुरक्षित करती है वायुसेना

LIVE TV