कानपुर-बुंदेलखंड के कई इलाकों में आज से हो सकती है बूंदाबांदी, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव

आज से छह दिसंबर तक कानपुर-बुंदेलखंड के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी और घने बादल देखने को मिल सकते है। मौसम विभाग के मुताबिक दोनों स्थानों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ यदि आपस में मिल जाते हैं, तो तेज बारिश होने की पूरी संभावना है।

स्थानीय चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक पिछले तीन दिनों से भूमध्य सागर और अरब सागर के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

जिसकी वजह से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में घने बादलों के कारण धूप गायब है। घने बादलों के कारण दिन का पारा तीन दिनों से 25 डिग्री तक लगातार बना हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव चल रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव के कारण ठंड भी बढ़ेगी और कोहरे का असर भी तेज हो जाएगा। ठंड के मौसम में बारिश होने के कारण शीत लहर भी तेज हो सकती है।

यह भी पढ़े-UP सरकार ने कहा- पाकिस्तान से आ रही प्रदूषित हवा, SC ने कहा- तो क्या वहां के उद्योगों को बंद कर दें

LIVE TV