राजा भैया के खिलाफ कुंडा से सपा ने उतारा प्रत्याशी, कौन है गुलशन यादव

अभिनव त्रिपाठी

यूपी के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट हमेशा चर्चा में रहती है। इसकी वजह हैं रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जो की कई बार से यहाँ से लगातार विधायक चुने गए हैं। उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को अपना प्रत्याशी घोषित करके सबको असमंजस में डाल दिया है। आपको बता दें की साल 1993 से लगातार राजा भईया यहाँ से निर्दलीय चुनाव लड़ते आए हैं और पिछले 15 साल से सपा ने उनके खिलाफ अपना कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। पर इस बार सपा ने प्रत्याशी घोषित करके सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

आखिर कौन हैं गुलशन यादव
जानकारों की मानें तो एक समय ऐसा था की गुलशन यादव को राजा भैया का बेहद करीबी माना जाता था। राजा भैया के छत्रछाया के तले उनको पहचान मिली। गुलशन यादव के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज है। प्रतापगढ़ में डिप्टी एसपी जियाउल हक हत्याकांड में गुलशन यादव का भी नाम आया था इस मामले में राजा भैया भी नामजद थे।


हत्याकांड होने के बाद राजा भैया ने दिया था इस्तीफा

प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गाँव में चुनावी रंजिश की वजह से 2 मार्च 2013 में प्रधान नन्हे यादव की हत्या कर दी गई थी। जिसकी वजह से आक्रोशित भीड़ ने कामता पाल के घर धावा बोलकर घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी जब सीओ जियाउल हक को हुई तो वो भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने उन्हे रोकने की कोशिश की। पर सीओ नहीं माने और वो प्रधान के भाई से बंदूक छीनने की कोशिश कर रहे थे तभी उसने बट से जियाउल हक पर हमला कर दिया जिसके बाद बंदूक से निकली एक गोली सुरेश को लगी और मौके पे ही उसकी मौत हो गई। इससे भीड़ पूरी तरह से आक्रोशित हो गई और सीओ जियाउल हक को बुरी तरह पीटने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी। इस मामले में जियाउल हक की पत्नी परवीन ने राजा भैया और उनके कारीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी वजह से राजा भैया को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।


फायरिंग करके भागने की की थी कोशिश
गुलशन यादव ने जेल से भागने के लिए फिल्मी तरीके को अपनाया था। बताया जाता है की जब पुलिस गुलशन को पेशी के लिए ले जा रही थी तभी उसके करीबियों ने पुलिस दस्ते पे फायरिंग करके उसे भगाने की कोशिश की थी। जब वह जेल से छूट कर आया तो समर्थकों का भारी हुजूम उसे लेने आया और एक नारा दिया था ‘जेल का ताला टूट गया गुलशन भैया छूट गया’।

LIVE TV