पाकिस्तान की जीत पर जश्न माना रही थी पत्नी और ससुराल वाले, पति ने दर्ज कराया मामला

यूपी के रामपुर (Rampur) जिले में ईशान मियां ने अपनी ही पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि 24 अक्टूबर को हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup Match) में पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली करारी हार के बाद जश्न मनाया था।

पुलिस अधीक्षक ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि, “एक व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत के आधार पर भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाने का मामला हमारे संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।” अजीम नगर के रहने वाले ईशान ने अपनी बेग़म राबिया शम्सी और उसके ससुराल वालों पर आरोप लगते हुए बताया कि उन्होंने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया। ईशान ने बताया कि, मैच ख़त्म होने के बाद पटाखे फोड़े और व्हाट्सएप स्टेटस डाला। गंज पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम, 2008 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि दर्ज कराइ गई एफआईआर में ये भी लिखा है कि, “शादी के तुरंत बाद ही पति-पत्नी अलग रहने लगे थे। पत्नी अपने मायके के परिजनों के साथ रहती है और उसने पति के खिलाफ दहेज का मामला दर्ज करा रखा है।” पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LIVE TV