निषाद पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की पहली सूची

अभिनव त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले लगभग सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूचियां जारी कर रही है। ऐसे में बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके अंतर्गत उसने अपने चार प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। पार्टी अध्यक्ष और एमएलसी संजय निषाद की जारी की हुई लिस्ट में पार्टी ने कालपी विधानसभा सीट से छोटे सिंह को टिकट दिया है। वहीं कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश द्विवेदी निषाद पार्टी के टिकट पर एनडीए के प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा तमकुहीराज सीट से डॉक्टर असीम कुमार मैदान में रहेंगे और विधानसभा अतरौलिया से प्रशांत सिंह निषाद पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में रहेंगे। आपको बता दें की इस सीट पर 3 मार्च को मतदान होगा।

अगर हम तमकुहीराज विधानसभा की बात करें तो ये यूपी की एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण सीट है। 2017 विधानसभा की बात करें तो यहाँ पर कुल 28.43 प्रतिशत वोट पड़े थे। कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी रहे अजयकुमार लल्लू ने भाजपा के जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा को 18114 वोटों के अंतराल चुनाव मैदान में हराया था।

LIVE TV