70 साल के अनोखे ट्रैफिक मैन, ट्रैफिक जाम हटाने में लगा दी पूरी जिंदगी

प्रयागराज के रहने वाले जगदीप सिंह की उम्र 70 साल है और वह बीते 30 साल से ट्रैफिक मैन के किरदार में अपनी जिंदगी को बिता रहे हैं। बताया जा रहा है कि, 70 साल के जगदीप सिंह धारीवाल ने जब ट्रैफिक मैन बनकर लोगों को मदद और सेवा शुरू की तब वो 40 साल के थे। और बीते 30 साल से वो आपको ऐसे ही नज़र आएंगे।

भीषण गर्मी, ठंड और बरसात जगजीत सिंह के इरादों को डिगा नहीं पाये, और जगदीप सिंह लगातार लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए किसी ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तरह अपने सेवाएं देते आएं है। वहीं जगदीप सिंह की इसी नेकी की वजह से पूरा इलाका उन्हें सम्मान देता है, और वो अपनी तरफ से हमेशा लोगों की मदद में जुटे हैं। जगजीत सिंह इंसानियत की जीती जागती मिसाल हैं, जिन्होंने सबकुछ छोड़ अपना जीवन मानवता को समर्पित कर दिया।

LIVE TV