आगरा में सपा पर जमकर बरसे सीएम योगी, कही ये बात

अभिनव त्रिपाठी

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा। सभी पार्टियां अपने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। प्रचार के दौरान आगरा की जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त था तब ये पार्टियां कहीं भी नजर नहीं आ रही थी। मैं बस आपको ये समझाने आया हूं कि संकट के समय जो आपका साथ न दे वो अवसर वादी है। ऐसे अवसरवादियों को अब सबक सिखाने का मौका आ गया है। योगी सिर्फ यहीं नहीं रुके उन्होंने सपा की टोपी को निशाना बनाते हुए कहा कि ये टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों और रामभक्तों के खून से लाल टोपी रंगी हुई है। ये लोग बस अपने परिवार के विकास को बढ़ावा देते हैं।

इसके अलावा उन्होंने गोकुल सिंह जाट का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी सरकार ने उनके नाम पर एक सड़क और एक चौक का नाम रखा है। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि गोकुल जाट एक ऐसे महान व्यक्ति थे जो औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे। लेकिन सपा,बसपा व कांग्रेस ने उनको कोई भी सम्मान नहीं दिया। सपा पर निशान साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार औरंगजेब का म्यूजियम भी बनाने वाली थी। लेकिन हमने इसका जमकर विरोध किया तब जाकर नहीं बना। आज ये सौभाग्य हमें मिल की हम आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का म्‍यूजियम बना रहे है। इसके साथ उन्हों कहा कि पहले की सरकारों ने आगरा की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। क्योंकि जितनी भी योजनाएं आती थी वो अपने-अपने परिवार की तरफ लेकर चले जाते थे।

सपा, बसपा की वजह से यूपी हुआ बर्बाद
इसके अलावा योगी ने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा में जितने भी प्रत्याशी है वो ज्यादातर आपराधिक छवि के है। जब -जब सपा बसपा की सरकार बनी तो इन्होंने यूपी की बर्बादी में खूब योगदान दिया। इस समय डबल इंजन की सरकार है जिससे विकास कार्यों में तेजी आ रही है। किसान ,नौजवान और महिलाओं को खूब सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में वृद्धावस्था पेंशन, दिव्‍यांग और विधवा पेंशन बंद हो गई थी। लेकिन हमारी पार्टी की जब से सरकार बनी तब से हम 12000 रुपए लोगों को सलाना दे रहे है। साथ ही साथ उन्होंने कहा की बेटियों की शुरू से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई फ्री में हो रही है। इसके अलावा बेटियों के खाते में 1500 रुपए भी हमारी सरकार भेज रही है।

तब चाचा- भतीजा करते थे वसूली
योगी अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए बोले कि हमने पाँच लाख युवाओं को नौकरी देने के अलावा सवा करोड़ लोगों को रोजगार भी दिया। जब सपा की सरकार थी तो जितनी भी भर्तियाँ निकलती थी उसमें चाचा-भतीजा दोनों वसूली करना शुरू कर देते थे। खूब जमकर लूट होती थी तबदलों के नाम पर कर्मचारियों से खूब पैसे वसूले जाते थे और माफियाओं को खुली छूट मिलती थी। भाजपा सककार में माफियाओं की कोई भी जगह नहीं हैं लोग जानते है कि अगर गुंडई की तो हमारे पोस्टर हर चौराहे चस्पा हुआ मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा की 10 मार्च को प्रचंड बहुमत के साथ हमारी सरकार एक बार फिर आएगी और माफियाओं पर बुलडोजर चलेगा।

LIVE TV