सिर्फ मच्छर भगाने के लिए 5.50 करोड़ प्रतिदिन खर्च कर रहे इस शहर के लोग
देश में डेंगू (Dengue) के प्रकोप के चलते अस्पतालों में मरीजों (patients) की संख्या बढ़ती जा रही है. डेंगू की डंक से हर तरफ लोग परेशान पड़े है. बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक सब पर इसका असर पड़ रहा है लेकिन बच्चों पर इसका ज्यादा खतरा देखने को मिल रहा है. गाँव से लेकर शहर तक हर जगह इसका असर बच्चों पर पड़ रहा है. हर कोई कैसे भी करके बस अपने बच्चों और परिवार वालों की जान बचाने में लगा है और इसी के चलते मच्छर मारने के उत्पादों की जबरदस्त सेल हुई है।
आंकड़ो के मुताबिक आगरा के लोग मच्छर मारने के लिए हर रोज लगभग 5.50 करोड़ रुपये खर्च कर रहे है. ये आंकड़ा फार्मा एसोसिएशन से जुड़े दवा के थोक व फुटकर व्यापारियों के हैं। पिछले महीने की बात की जाये तो 150-200 करोड़ रुपये तक मच्छर मारने के उत्पादों के ऊपर ग्राहकों द्वारा खर्च किये जा चुके है. अभी भी मच्छर मारने के उत्पादों की मांग बाज़ार में लगातर बनी हुई है. जबकि पिछले साल के आंकड़ो के ऊपर नज़र डाली जाये तो एक महीने में ये सिर्फ 60 करोड़ था.
आगरा में अपने परिवार को बचाने के लिए मच्छर मारने के उत्पादों की जबरदस्त सेल हुई है. आंकड़ो को पुक्ता करते हुए फार्मा एसोसिएशन के प्रवक्ता पुनीत कालरा ने बताया कि पिछले साल की बात की जाये तो एक महीने में मच्छर मारने के उत्पादों की बिक्री का आंकड़ा करीब 60 करोड़ था. लोग हर तरह की कोशिशों में लगे हुए है कि कैसे भी करके बस अपने परिवार वालों की जान बचा सकें. मोहल्ले की हर दूकान से लेकर होलसेल शॉप तक के चक्कर काट रहे हैं. मांग इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि उसकी सप्लाई पूरी कर पाना मुश्किल हो रहा है.
मच्छर मारने के उत्पादों की बात की जाये तो कंपनियों ने परंपरागत मॉस्कीटो कॉयल, क्रीम व लिक्विड के अलावा बच्चों के लिए कार्टून करेक्टर वाले उत्पाद भी बाजार में उतार दिए हैं।हर्बल अगरबत्तियां स्टिक से लेकर स्प्रे और फैब्रिक रोल ऑन की मांग बहुत है।
नगर निगम भी किसी तरह से पीछे नहीं हट रहा है और लगातार काम पे लगा हुआ है. नगर निगम के आंकड़ो की बात करे तो फॉगिंग पर प्रतिदिन 8.65 लाख रुपये तक खर्च हो रहे हैं. इस आंकड़े में सिर्फ 21 हजार रुपये की दवा और 8.44 लाख रुपये का डीजल शामिल है। महीने में करीब 26 लाख रुपये और साल का डीजल और दवा का खर्चा मिला कर 3.12 करोड़ रुपये का बजट खर्च होता है।
यह भी पढ़े: OnePlus का ये लेटेस्ट Smartphone इस नाम से होगा भारत में लॉन्च