US Open 2019: 19 साल की ये युवा टेनिस स्टार भिड़ेंगी सेरेना विलियम्स से

इस वक्त चल रहे US Open की खबरें जोरों शोरों से चल रही है. कनाडा की युवा टेनिस सटार 19 साल की बियांका एंड्रेस्क्यू यूएस ओपन की खिताबी जंग में 37 वर्षीय सेरेना विलियम्स से भिड़ेंगी. वर्ल्ड में  नंबर 15 बियांका ने सेमीफाइनल में 12वें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को 7-6, (7-3), 7-5 से हराकर यूएस ओपन के सिंगल्स फाइनल में पहुंचने वाली कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
serena and bianca
बियांका ने फाइनल मुकाबले से पहले कहा है कि सेरेना के खिलाफ यूएस ओपन में खिताबी मुकाबला खेलना किसी सपने के सच होने जैसा है।

सेरेना ने सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 6-3, 6-1 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची  हैं। 2019 सीजन के दौरान इंडियन वेल्स और टोरंटो खिताब जीत चुकी बियांका ने सेमीफाइनल वाली रात स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक के खिलाफ जबरदस्त धार वाले स्ट्रोक खेल और यूएस ओपन के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, परिजनो ने लगाया प्रेम संबंधों के चलते हत्या का आरोप

यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना और बियांका के बीच मुकाबला टक्कर का होगा। एक तरफ युवा बियांका होंगी, जो साल 1999 में पैदा हुई थी, जिस वर्ष सेरेना ने अपना पहला यूएस ओपन खिताब जीता था। दूसरी ओर 23 ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना मां बनने के बाद एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए जोर लगा रही हैं।

रिकॉर्ड 10वीं बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंची सेरेना को अपने लंबे अनुभव का फायदा फाइनल में बियांका के खिलाफ मिलेगा, लेकिन जिस तरह से बियांका ने धारदार खेल दिखाया है, इससे साफ है कि राह आसान किसी के लिए भी नहीं होगी। अगर बियांका जीत जाती हैं, तो मारिया शारापोवा के बाद यहां खिताब हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगी । शारापोवा ने 2006 में अमेरिकी ओपन जीता था ।

इससे पहले बियांका और सेरेना के बीच मुकाबला रोजर्स कप में हुआ था। जहां दोनों का खिताबी जंग में आमना-सामना हुआ था, लेकिन सेरेना विलियम्स को खिताबी मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी।

वास्तु की इन बातों को आपनाने से बच्चों की तरक्की में होगी बढ़ोत्तरी…

सेरेना को रोजर्स कप के फाइनल में बियांका के खिलाफ पहले सेट के दौरान ही रिटायर होना पड़ा था। उन्हें पीठ में दर्द की समस्या के चलते बीच मैच से हटने को मजबूर होना पड़ा था।जिस समय सेरेना मुकाबले से बाहर गईं थी उस समय बियांका 3-1 से आगे थी और रोजर्स कप के खिताब को अपने नाम किया था।

बियांका 50 साल में रोजर्स कप जीतने वाली कनाडा की पहली खिलाड़ी बनी थीं। वहीं सेरेना मां बनने के बाद अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं, जिसकी वजह से उनपर संन्यास का भी दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब यूएस ओपन के फाइनल में देखना होगा कि, कोर्ट में युवा जोश की जीत होगी या फिर अनुभव बाजी मारेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=A5K8mDkczDQ
LIVE TV