दिन दहाड़े नव दंपत्ति से लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने मारी गोली

रिपोर्ट- उपेंद्र त्रिपाठी

उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के रहमतपुर गांव के पास सरे राह दिन-दहाड़े एक नव दंपत्ति से असलहे के दम पर मोटरसाइकिल सवार बेखौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया। और विरोध करने पर युवक को बेखौफ बदमाशों ने कई गोलियां मार दी। जिसमे दो गोलियां युवक को लग गयी। बीती 9 जुलाई को औरास के रामपुर गांव के रहने वाले अशोक का विवाह पुरवा के ऊंचागांव की रहने वाली सुषमा से हुआ था।

पीड़ित की पत्नी

जिसके बाद आज अशोक अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल ऊंचागांव जा रहा था तभी पहले मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम डाला। हालांकि ग्रामीणों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए।

उन्नाव में अजगैन थानाक्षेत्र के रहमतपुर गांव में आज सरेराह दिन दहाड़े हुई लूट की घटना ने उन्नाव पुलिस की पुलिसिंग की पोल खोल कर रख दी है। नवदम्पत्ति आज अपने जैसे ही रहमतपुर गांव के पास पहुंचता है पीछे से बाइक सवार बेखौफ बदमाश अशोक की पत्नी से हार छीन कर भागने लगते है।

हालांकि दंपत्ति ने इन बदमाशो का विरोध किया जिसके बाद काफी देर तक हाथापाई भी हुई। बदमाशों का विरोध करना अशोक को महंगा पड़ा और बदमाशो ने ताबड़तोड़  फायरिंग कर दी। और दो गोलियां अशोक को लग गयी। हालांकि अशोक ने बदमाशों से पत्नी का हार तो छीन लिया लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पहले पहुंच जाती है जबकि यूपी 100 पुलिस और अजगैन पुलिस काफी बाद तक नहीं पहुंच पाती है।

यह भी पढ़े: स्कूल में करंट की चपेट से मिस्त्री की मौत, प्रबंधक और ठेकेदार पर लगा आरोप

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए भेज दिया। और आरोपी बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर काम किया जा रहा है। लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि अगर दिन दहाड़े इस तरह की घटने अपराधी अंजाम दे रहे है तो कही न कही उन्नाव पुलिस की पुलिसिंग पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है।

LIVE TV