स्कूल में करंट की चपेट से मिस्त्री की मौत, प्रबंधक और ठेकेदार पर लगा आरोप

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। यूपी के रामपुर में  11 हजार की लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद काम करा रहे ठेकेदार और स्कूल के प्रबंधक मौके से फरार हो गए। वहीं घटना के बाद परिजन मौके पर पहुचं गए और शव को देख फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं इस घटना में मृतक के परिजन ने लाहपरवाही और जबरन तीसरी मंज़िल पर काम कराने के मामले में कोतवाली सिविल लाइन में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बिलखते परिजन

मामला रामपुर कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के श्री हरि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श कॉलोनी का है जहां स्कूल में चल रहे काम को लेकर 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई और बताया जाता है कि मिस्त्री के करंट लगने के बाद भी मिस्त्री को कोई  भी अस्पताल लेकर नहीं जा सका और ना ही प्रिंसिपल स्कूल में दिखाई दिया।

यह भी पढ़े: मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अब गरीब और बेघर बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड

वहीं मृतक के चाचा का कहना है कि जब स्कूल में काम हो रहा था तो 11 हज़ार की लाइन पर कवर क्यों नहीं ढका गया। स्कूल के प्रबंधक और ठेकेदार नबी  मिस्त्री को जबरन तीसरी मंजिल पर काम करने को मजबूर करते थे। बड़ी लाहपरवाही दिखाई गई है इस मामले में  गुस्साए परिजनों ने ठेकेदार नबी और स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुठ गई है।

LIVE TV