URI: The Surgical Strike को देख Rishi Kapoor ने किया ट्वीट
अभिनेता विक्की कौशल स्टारर फिल्म Uri: The Surgical Strike की चर्चा हर जगह हो रही है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। हाल में बॉलिवुड ऐक्टर Rishi Kapoor ने भी यह फिल्म देखी।
अन्य लोगों की तरह ऋषि कपूर को भी यह फिल्म काफी पसंद आई है। फिल्म देखने के बाद ऋषि ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उरी देखी। बेहतरीन वॉर फिल्म है। शायद भारत में बनी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म।
Saw URI. Terrific war fare film. Perhaps the best ever made in India. It bought the home the point India has nothing against the citizens of Pakistan but those terrorists being trained in camps against us. Bravo. Let this be an eye opener pic.twitter.com/ZTKaI4xnZ9
— Rishi Kapoor (@chintskap) January 19, 2019
फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जिन्हें हमारे खिलाफ ट्रेनिंग दी जाती है। बहुत अच्छा, उम्मीद है यह आंखें खोलने वाली साबित होगी।’
बता दें कि बॉलिवुड के सीनियर ऐक्टर ऋषि कपूर इस समय अपना इलाज न्यू यॉर्क में करा रहे हैं। इसी कारण वह अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके थे। हालांकि उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही वह ठीक होकर वापस आएं.