UPSEE RESULT 2020: एकेटीयू ने राज्य प्रवेश परीक्षा के परिणामों की घोषणा की, लिंक एक्टिव कर काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

नई दिल्ली, एकेटीयू ने राज्य प्रवेश परिक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ परीक्षा के पोर्टल पर स्कोर जांचनें के लिए लिंक भी एक्टिव कर दिया है। एकेटीयू ने अगले चरण के लिए काउंसलिंग भी शुरु कर दी है। यदि हम अधिकारिक सूचना पर नजर डालें तो उसके अनुसार इस परीक्षा में कुल 160610 आवेदन आए थे जिसमें से 134505 अभ्यार्थीयों ने हिस्सा लिया और उनमे से सिर्फ 123027 परीक्षा में सफल रहे। यूपीएसईई 2020 में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार अपना यूपीएसईई रिजल्ट 2020 परिक्षा पोर्टल, upsee.nic.in से चेक कर सकते हैं।

आप नीचे दिए गए सीधे लिंक से भी अपना स्कोर चेक कर सकते है

https://erp.aktu.ac.in/WebPages/Public/UPSEE/frmPrintUPSEEResult.aspx


19 अक्टूबर से शुरू होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया


एकेटीयू के द्वारा दी गई अधिकारिक सूचना के मुताबिक काउंसलिंग 19 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार को काउंसलिग से पहले अपना रजिसट्रेशन करवाना होगा। काउंसलिंग को परीक्षा के पोर्टल से किया जा सकेगा साथ ही इसके बाद ‘च्वाइस फिलिंग’ करनी होगी इसके तुरंत बाद ‘लॉकिंग’ भी करना होगी। इससे आप यह समझ सकते है कि उम्मीदवार अपनें स्कोर और रैंक के अनुसार कॉलेज का स्वायं ऑनलाइन चुनाव कर इसे सबमिट कर सकते है।

LIVE TV