UPSC: UPSC ने जारी किया प्रश्नपत्र, जानें कब आएगा परीक्षा का रिजल्ट

इस साल 4 अक्तूबर को हुए सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ था जिसके बाद अब UPSC संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ये प्रश्नपत्र अहम होते हैं, जिनको वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। अभ्यर्थियों का रिजल्ट अगले महीने तक आने की उम्मीद है। पिछले साल 2019 में यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जून में आयोजित हुई थी और रिजल्ट जुलाई में आ गया था। लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुई स्थिति के चलते सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में विलंब हुआ है और परीक्षा का आयोजन 4 अक्तूबर को संपन्न हुआ है। इस हिसाब से देखें तो इस बार सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट नवंबर में जारी हो सकता है।

बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ही मेन परीक्षा में शामिल होते हैं। सिविल सेवा मेन परीक्षा जनवरी 2021 में आयोजित होगी। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ था। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 2:30 बजे आयोजित हुई थी।

LIVE TV