यूपी के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल पर दिया अजीबो गरीब बयान, कहां-यूपी में पेट्रोल के दाम है कम

यूपी के युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पेट्रोल को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है। पेट्रोले के बढ़ते दामों को लेकर कहा कि यूपी में पेट्रोल की कीमत बेहद कम है।

आजादी के 75 वें साल को लेकर कई लोग अमृत महोत्सव मना रहे है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में शामिल हुए उपेंद्र तिवारी ने ये बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ ही लोग चार पहिया चलाते हैं,जिन्हें पेट्रोल की जरुरत होती है और बाकियों को नहीं। भारत में कोरोना की मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है,अगर आप इसकी तुलना पेट्रोल से करते हैं,तो कीमत काफी कम है।

बता दें कि ये कार्यक्रम उरई में था,जहां उन्होंने ये बयान दिया। आगे कहा कि 2014 के आंकड़े और अभी के आंकड़े की तुलना करेंगे तो, यह कीमत काफी कम है क्योंकि 2014 से लेकर अब तक प्रति व्यक्ति की आए में बढ़ोतरी हुई हैं,जिसके हिसाब से ये दाम काफी कम है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। आगे पेट्रोल के दाम को लेकर कहा कि चार पहिया का कुछ ही लोग उपयोग करते हैं। सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने वैक्सीन मुफ्ती दी हैं, दवाईयां, अस्पताल के खर्चे, पढ़ाई ये सभी मुफ्त दी है, इस हिसाब से देखा जाए तो सभी राज्यों से यूपी में पेट्रोल के दाम कम है।

LIVE TV