अब जल्द ही हारेगा CORONA, देश में कोरोना संक्रमण के साप्ताहिक मामलों मे कमी

गौरव मिश्रा

ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है। इसी बीच सभी के लिए एक कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत भरी खबर आई है। जिसमे पहली बार कोरोना संक्रमण के केसों में कमी दर्ज की गई है । मिली जानकारी के आधार पर अभी 24 जनवरी से 30 जनवरी के बीच कोरोना के केसों के 17.5 लाख मामले ही दर्ज किए गए। यह आंकड़ा इससे पिछले सप्ताह से 19 प्रतिशत कम है। इससे यह उम्मीद भी लगाई जा रही है की कोरोना की तीसरी लहर अपने चरम (Peak) पर पहुँच कर उतार की ओर बढ़ रही है।

इससे पहले पिछले हफ्ते मे देखा जाए 17 से 23 के बीच वाले हफ्ते में देशभर में 21.7 लाख मामले आए थे। जबकि दिसंबर के आखिरी हफ्ते मे मामले बढ़ने शुरू हुए थे। इस हिसाब से अगर अगले सप्ताह भी संक्रमण के मामलों में गिरावट बनी रही। ऐसा मान लिया जाएगा की तीसरी लहर खत्म होने पर है और तब उस स्थिति मे यह सबसे कम अवधि की लहर कही जाएगी। वैसे देखा जाए तो अभी कुछ राज्यों मे संक्रमण के मामले बढ़ भी रहे है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है, अभी 30 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में पिछले हफ्ते के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक मौतें हुई है। एक नजर डालते हैं, कोरोना से जुड़े आँकड़े ये रहे।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में आखिरी 25 दिनों के मुकाबले कोरोना संक्रमण के 18% काम मामले दर्ज किए गए है।
केरल में रविवार को 51,570 मामले दर्ज किए और वहां संक्रमण की दर 49.89% थी। जबकि सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,54,595 रहा। बीते 24 घंटे मे 14 मौतें दर्ज की गई।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.37% रही और रविवार को संक्रमण के 3,674 केस दर्ज किए गए। संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा वहाँ भी एक चिंता का विषय बना हुआ है। आँकड़े देखने के बाद भी दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का बुरा वक्त अब गुजर गया है।

LIVE TV