UP: असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में असिस्टेंट अकाउंटेंट के खाली पड़े 240 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। UPPCL की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन का प्रोसेस 8 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2021 को है। वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी। वहीं परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में किया जाएगा।

असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 240 पदों में 109 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है। वहीं दूसरी ओर 24 पद ईडब्ल्यूएस, 56 पद ओबीसी, 48 पद एससी और 3 पद एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। कैंप असिस्टेंट ग्रेड 3 के कुल 49 पदों में से 27 पद अनारक्षित, 16 पद ओबीसी, 4 पद ईडब्ल्यूएस और 2 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

आपको बता दें कि असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स में ट्रिपल सी जैसे सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।

LIVE TV