यूपी टीईटी की नई तिथि हो सकती है आज घोषित, जानें नया अपडेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गयी, जिसके कारण अभ्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई यूपीटीईटी 2021 (UPTET Exam 2021) की नई तिथि आज यानी 30 नवंबर 2021 को घोषित की जा सकती है। इस बार यूपी टीईटी के लिए करीब 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में किया जाना था, लेकिन परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही पहली बार यूपीटीईटी परीक्षा सर्विंलास के अंतर्गत करायी जानी थी।

यूपी टीईटी 2021 परीक्षा (UPTET Exam 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होना था। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होनी थी।

आपको बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग की सचिव अनामिका सिंह ने बताया कि अभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तिथि नहीं घोषित की गई है। सचिव के अनुसार विभागीय जांच पर निर्णय 30 नवंबर तक किया जाएगा।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी संभावना जताई जा रही थी कि यूपी टीईटी 2021 का आयोजन (UPTET Exam New Date) 26 दिसंबर 2021 को किया जा सकता है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसका खंडन करते हुए बयान जारी कर बताया कि अभी टीईटी परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

इस मामले में एसटीएफ ने कई जगह छापेमारी की है। प्रयागराज तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था।

यूपीटीईटी परीक्षा कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है। परीक्षा कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी। यूपी के डीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने यूपी टीईटी पेपर लीक और एसटीएफ द्वारा छापेमारी की जानकारी दी।

LIVE TV