बदमाशों के लिए काल बन गयी UP पुलिस, चला रही बदमाश सफाई अभियान

रिपोर्ट

लोकेश टंडन

मेरठ| पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है और बदमाशों का काल बनकर उन पर टूट रही है। जहां मेरठ में देर रात दो अलग- अलग जगह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। जिसमें तीन बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है। घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के लिए काल बन गयी UP पुलिस, चला रही बदमाश सफाई अभियान

आपको बता दें मेरठ के थाना रेलवे रोड इलाके के जामिया बाग चौराहे पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश की पहचान 5 हजार के इनामी बदमाश वकील के रूप में हुई। पकड़े गए बदमाश वकील पर एक दर्जन से भी अधिक मुकदमा दर्ज है।

वकील ने 2017 में जयपुर में डकैती के बाद एक हत्या भी की थी। जिसमें राजस्थान पुलिस ने वकील पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया था। और अब मेरठ और आसपास के जिलों में डकैती की वारदात को अंजाम देता था।

यह भी पढ़ें: वाड्रा की कंपनी को बिचौलिया नहीं बनाने से संप्रग सरकार ने रद्द किया राफेल सौदा : भाजपा

वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना परतापुर क्षेत्र के बिजली बंबा बायपास पर हुई। यहां पर मुखबिर की सूचना पर लूट की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी सेल्फ डिफेंस में फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और पूछताछ की जा रही है।

 

LIVE TV