UP: मैनपुरी के स्कूल में जातिवाद का ज़हर, बच्चों से धुलवाए जाते थे बर्तन

देश में लगातार जातिवाद के विष को खत्म करने की कोशिशें की जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में एक स्कूल ऐसा है, जहां पर शिक्षा के मंदिर में ही जातिवाद का जहर घोला गया। मैनपुरी जिले के दाउदपुर में मौजूद एक सरकारी सकूल में अनुसूचित बच्चों के भोजन के लिए अलग ही बर्तन होते थे। इसके अलावा अनुसूचित जाति के बच्चों के भोजन करने के बाद बर्तन भी उनसे ही धुलवाए जाते थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची तो जांच करने के लिए अचानक स्कूल पहुंचे। इसके बाद जातिगत भेदभाव की शिकायत को सही पाया गया है। इस मामले की दोषी प्रधानाध्यापिका गरिमा सिंह राजपूत को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बच्चों के साथ भेदभाव करने वाली दो रसोइयों को भी काम से हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि देश तरक्की कर रहा है, लेकिन समाज में आज भी कई ऐसे लोग है, जो अपनी सोच और नजरिए को बिल्कुल भी बदल नहीं पा रहे हैं। हालांकि यह यूपी में ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले और भी कई जिलों में स्कूलों में जातिवाद के मामले सामने आ चुके हैं।

LIVE TV