UP: ललिपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, वैक्सीन लगाने के दौरान टूटी सुई

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचाई है। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी की आने वाली तीसरी लहर को रोकने की तैयारी की जा रही है। कोविड-19 ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है, लेकिन अब इसके आंकड़े हर गुजरते दिन के साथ काफी कम होते जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बानौनी गांव के रहनेवाले 22 वर्षीय इंद्रेश अहिरवार ने 9 सितंबर को गांव के ही एक विद्यालय में कोविड वैक्सीन लगवाई थी। इंद्रेश अहिरवार जब कोरोना वैक्सीन लगवा रहे थे, तभी अचानक वैक्सीन की सुई टूट गई। इसके बाद इंद्रेश अहिरवार की काफी हालत बिगड़ गई। इंद्रेश का नौ दिनों के बाद जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने ऑपरेशन कर सुई तो निकाल दी, लेकिन मरीज का दायां हाथ और पैर सुन हो गया है।

वहीं, दूसरी ओर देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार जंग अब भी जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया था कि 12 सितंबर तक कम से कम 738 मिलियन लोगों को कोरोना की डोज दी गई। इसी के साथ केंद्र की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 722,117,085 वैक्सीन खुराक प्रदान की गई थी।

LIVE TV