UP MLC Election Result: अक्षय प्रताप सिंह बने पांचवी बार MLC, बीजेपी के हरी प्रताप सिंह को हराया

(कोमल)

UP MLC Election, Vidhan Parishad Chunav Result Update 2022: प्रतापगढ़ में राजा भइया का जलवा कायम है। अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार एमएलसी बने हैं। अक्षय प्रताप सिंह 1106 मतों से विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 1720 मत मिले। भाजपा के हरी प्रताप सिंह को 614 वोट प्राप्त हुए। सपा के विजय बहादुर यादव 380 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। इनवैलिड मतों की संख्या 62 रही, वहीं जनसत्ता दल के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश नाथ ओझा 14 को वोट मिले। इनके अलावा अक्षय प्रताप सिंह की पत्नी मधुरिमा सिंह को 5 मत मिले।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है. लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है ।

LIVE TV