UP MLC Election Result: गोंडा-बलरामपुर सीट पर भाजपा के अवधेश कुमार ने दर्ज की जीत

(कोमल)

UP MLC Election, Vidhan Parishad Chunav Result Update 2022: गोंडा-बलरामपुर सीट पर मतों की गणना पूरी हो गई है। भाजपा के अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने सपा प्रत्याशी डा. भानु कुमार त्रिपाठी को 4401 मतों से पराजित किया है। प्रेक्षक व जिलाधिकारी के देखरेख में हुई मतों की गणना पूरी हो गई। सपा को करारी हार मिली है। गोंडा व बलरामपुर के 26 केंद्रों पर बीते नौ अप्रैल को हुए मतदान में 4824 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतों की गिनती कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में हुई। जिसमें भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को  4572, सपा प्रत्याशी डा. भानु कुमार त्रिपाठी को सिर्फ 171 मत हासिल हुआ। निर्दल प्रत्याशी आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव को 17 मत मिले है। मतदान में 21 मत अवैध रहे।

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में आज MLC चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. यहां 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं. इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. अब जिन 27 सीटों पर नतीजे आने हैं उनमें ज्यादातर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर है. लेकिन कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है ।

LIVE TV