यूपी सरकार की घोषणा, खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बौछार

रिपोर्ट- लोकेश टंडन

मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है। खेल को बढ़ावा देने के  लिए खेल मंत्री चेतन चौहान ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ देने की घोषणा की है।

खेल मंत्री चेतन चौहान

दरअसल खेल मंत्री चेतन चौहान मेरठ एक निजी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन करने पहुंचे थे । खेल मंत्री चेतन चौहान की माने तो उत्तर प्रदेश की सरजमीं से बाहर की तरफ रुख करने वाले खिलाड़ी अब वापस प्रदेश में लौट रहे हैं। क्योंकि सरकार उन्हें नौकरी और दूसरी सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी है ।

यह भी पढ़े: सिरफिरे युवक का ‘तांडव’ देख सहमा गांव, झाड़ू लगा रही महिला को उतारा मौत के घाट

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह खुद अब तक 38 स्टेडियम का दौरा कर चुके हैं । जहां उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और उन्हें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि खिलाड़ियों को बढ़ावा देना का श्रेय उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में 3 जगहों पर फिजियोथेरेपी ओर रिहेबलिटेशन सेंटर बनाने जा रही है ताकि खिलाड़ियों को घायल होने पर इधर उधर भटकना ना पड़े।

यह भी पढ़े: लेखपाल के खिलाफ दलित एक्ट के तहत केस दर्ज, घर में घुसकर किया था रेप

मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के स्टेडियम में महिला टॉयलेट और कुछ की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं स्टेडियमों में खेलो में ट्रेनिंग की अवधि को भी बढ़ाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। ताकि प्रदेश से अच्छे खिलाड़ी निकले। इसके अलावा पत्रकारों ने जब जिन्ना पर खेल मंत्री से उनकी राय पूछी तो उन्होंने महाराष्ट्र में जिन्ना हाउस के बारे में जानकारी होने से ही इंकार कर दिया ।

LIVE TV