UP Election 2022: सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ पर बवाल, प्रियंका ने किया पलटवार

(कोमल )

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ वाले बयान को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। जहा पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने में जुट गई है। आपको बताते चले की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ वाले बयान को लेकर प्रियंका गांधी ने हमला बोलो है।

कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट पर वित्त मंत्री पर निशाना साधाते हुऐ कहा है कि, उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का अपमान किया है। यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर बुहत गर्व है. साथ ही प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि , निर्मला जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है। लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की कोई ज़रूरत नहीं है। यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर बहुत गर्व है । प्रियंका गांधी ने कहा की हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति और इतिहास पर बहुत जायद ही गर्व है। वहीं यूपी कांग्रेस के ट्वीट हैंडल से भी वित्त मंत्री पर हमला बोला गया। दरअसल संसद मे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश किया।जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, मोदी सरकार का बजट शून्य जैसा है. इसमें युवाओं, मिडिल क्लास, गरीबों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ नहीं है. जब राहुल के इस बयान को लेकर निर्मला सीतारमण से पूछा गया तो उन्होंने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से जवाब देने को कहा। इसस पर पंकज चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में ही नहीं आया है. सभी सेक्टर्स के लिए बजट में घोषणाएं की गई हैं. राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पटवार करते हुए कहा की मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना काफी है. राहुल ने जिन-जिन कैटिगरी के लिए बोला है, उन सबके लिए इस बजट में कुछ न कुछ है।

LIVE TV